कोरोना काल में पूरा देश घर के दरवाजों के पीछे बंद रहने को मजबूर है. डर है एक ऐसे दुश्मन का जो दिखाई भी नहीं पड़ता है. हम बात कर रहे हैं कोरोना वायरस के बारे में जिसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन करना पड़ा है. आम आदमी हो या सेलेब्रिटी, सभी घर के भीतर रहकर अपना मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग इस मौके पर घरों में रहकर बोर और इरिटेट हो रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस वक्त का फायदा उठा रहे हैं और नई स्किल्स सीख रहे हैं.
कॉमेडियन्स इस दौरान मीम्स और फनी वीडियो बना कर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोक्स और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं और इसी क्रम में अब कॉमेडियन भारती ने भी अपना एक फनी टिक टॉक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारती तकिए के पीछे अपना चेहरा छिपाए बैठी हुई हैं लेकिन जब वह तकिया अपने चेहरे से हटाती हैं तो उनके चेहरे पर दाड़ी और मूछें नजर आती हैं. उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
एकता का वायरल वीडियोView this post on Instagram
मालूम हो कि हाल ही में एकता कपूर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था. एकता कपूर के इस मीम को फिल्म हातिमताई के एक सीन से बनाया गया है. सीन में हातिम की भूमिका निभा रहे जीतेंद्र सुंदरी से पूछते हैं कि वह अपने चेहरे से नकाब हटा दें. इस पर सुंदरी कहती है कि उसे आज तक किसी ने बेनकाब नहीं देखा है. हातिम जब जिद करता है तो सुंदरी अपने चेहरे से नकाब हटा देती है. इसके बाद उसका चेहरा देख कर सभी लोग दंग रह जाते हैं. सुंदरी की बड़ी दाड़ी और मूछें होती हैं.