एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग कमाई के मामले में भी तेज दौड़ लगा रही है. फरहान अख्तर की शानदार एक्टिंग और प्रसून जोशी की दमदार स्क्रिप्ट और गानों से सजी भाग मिल्खा भाग ने पहले तीन दिनों में 30 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करेगी.
जानें कैसी है भाग मिल्खा भाग, पढ़ें फिल्म का रिव्यू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक शुक्रवार रात से फिल्म का बिजनेस जोर पकड़ा.फिल्म ने रविवार तक 32.25 करोड़ रुपये की कमाई इंडिया में सिनेमाघरों के जरिए की है. भाग मिल्खा भाग का कुछ शहरों में गुरुवार को स्पेशल प्रिव्यू किया गया था. इससे फिल्म को 1.05 करोड़ की कमाई हुई. शुक्रवार को फिल्म ने 8.5 करोड़ कमाए. शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 10.70 करोड़ हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को फिल्म ने लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए.
भाग मिल्खा भाग फिल्म के शो बाकी फिल्मों के मुकाबले कुछ कम हैं. इसकी वजह है फिल्म की लंबाई. क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू और स्टार्स पाने वाली यह फिल्म 3 घंटे 7 मिनट लंबी है. मगर उम्मीद जताई जा रही है कि माउथ पब्लिसिटी के दम पर यह फिल्म अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम रखेगी.