दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने का एक नया मामला सामने आया है. दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल को सुरेश नामक के एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया. सुरेश को समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के मंझे हुए अभिनेता प्रकाश राज ने इस मामले पर टिप्पणी की है. बता दें कि कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स के माध्यम से ये सुनने में आया था कि प्रकाश आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ''ये सचेत कर देने वाली घटना है. क्यों कोई अरविंद केजरीवाल पर वार करना चाहेगा. मैं AAP पार्टी को इसलिए सपोर्ट करता हूं क्योंकि जनतंत्र के बारे में पार्टी अपनी राय रखती है. मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार हूं.''
View this post on Instagram
इससे पहले आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया था कि प्रकाश राज पार्टी का समर्थन करेंगे. वे इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे. राय ने कहा था कि प्रकाश, दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.
View this post on Instagram
Thanks to the entire team 🙏🏻thank you to all who came up together to support .
राय के अनुसार- पहले प्रकाश राज उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के पक्ष में शनिवार को प्रचार करेंगे. इसके बाद रविवार को वे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बृजेश गोयल के साथ रोड शो करेंगे. इस दिन वह पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बीजेपी का खुल कर विरोध करते नजर आते हैं.