scorecardresearch
 

अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का निधन

प्रख्यात फोटो पत्रकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का सोमवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने नानावती अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उनकी उम्र लगभग 60 साल थी.

Advertisement
X
जगदीश माली
जगदीश माली

प्रख्यात फोटो पत्रकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का सोमवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने नानावती अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उनकी उम्र लगभग 60 साल थी.

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने उनकी मौत के बारे में बताया.  उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है और उनके रिश्तेदारों ने भी इसका खुलासा नहीं किया है. फिल्मकार अशोक पंडित ने उनकी मौत पर संवेदना जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'प्रसिद्ध फोटोग्राफर जगदीश का सोमवार सुबह 11.20 बजे नानावती अस्पताल में निधन हो गया. हमें आपकी कमी खलेगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'

गौरतलब है कि जगदीश पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्हें मुंबई की सड़क पर अस्त-व्यस्त एवं मतिभ्रम की अवस्था में पाया गया था. जगदीश माली को अंधेरी की एक सड़क पर लगभग निर्वस्त्र हालत में पाए जाने के बाद उनकी सहायता लिए आगे आए अभिनेता सलमान खान ने कहा था उन्हें मदद की जरूरत है, लेकिन इस पर अंतरा माली ने कहा उन्‍हें कोई मदद नहीं चाहिए.

Advertisement

अंतरा की इस बात से सलमान बिफर गए और कहा कि आपके पिता ऐसी अवस्था में सड़क पर देखे गए हैं और आप कह रही हैं कि उन्हें मदद की जरूरत नहीं है. आप ही बताइए फिर किसको मदद की जरुरत है? उन्होंने कहा कि जगदीश एक बहुत बड़े फोटोग्राफर हैं. हमें बड़ी मुश्किल से उनके साथ फोटो शूट करने का मौका मिलता था.

Advertisement
Advertisement