रुपहली दुनिया का काला सच एकबार फिर सामने आया है. बॉलीवुड का चर्चित फोटोग्राफर अंधेरी गलियों में भटकता हुआ मिला है. ये फोटोग्राफर हैं जगदीश माली, जो फिल्म अभिनेत्री अंतरा माली के पिता भी है.
जगदीश माली, फिल्म अभिनेत्री मिंक बरार को सड़क पर भिखारियों जैसी हालत में अर्धनग्न अवस्था में मिले.
जगदीश माली की हालत देखकर कोई कह नहीं सकता था कि वो फिल्मी दुनिया के जाने माने फोटोग्राफर और अंतरा माली के पिता हैं.
मिंक ने भी उन्हें भिखारी समझकर कंबल देना चाहा लेकिन जब सूरत देखी तो जगदीश माली को देखकर मिंक हैरान रह गईं. मिंक ने जगदीश माली की हालत के बारे में फिल्म अभिनेता सलमान खान को बताया तो सलमान खान ने कुछ लोगों को भेजकर जगदीश माली को बुलाया.