scorecardresearch
 

कोरोना: अंकिता लोखंडे की सोसाइटी हुई सील, कोरोना से बहुत डरी हुई हैं एक्ट्रेस

अंकिता लोखंडे ने बताया कि वह कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में बन रहे माहौल के चलते बहुत ज्यादा डरी हुई हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखांडे
अंकिता लोखांडे

बाकी तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तरह एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने ही घर में बंद रहने के लिए मजबूर हैं. अंकिता लोखंडे ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जो भी दुनिया भर में हो रहा है उससे वह बहुत बुरी तरह डरी हुई हैं. अंकिता ने लोगों से अपील की है कि वो हालातों को बहुत हल्के में लेना बंद कर दें. अंकिता ने लोगों से घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये सब बहुत ज्यादा खतरनाक है. वह इस सब से बहुत ज्यादा डरी हुई हैं. उन्होंने ऐसे लोगों की बहुत निंदा की जो इतने सब के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और फालतू की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते उनकी ये जिम्मेदारी बनती हैं कि वह इस वक्त को यूटिलाइज करें और जितना संभव हो सके अपने फैन्स से बातें करते रहें.

Advertisement

View this post on Instagram

The hardest walk is walking alone, But it’s also the walk That makes you the strongest 🚶🏼‍♀️ 📸 @tanmay

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

#throwback🔙 💓 #zeecineawards2019

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

लोगों को दे रहीं ये सीख

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता जिस कॉम्पलेक्स में रहती हैं उसे सील कर दिया गया है. अंकिता की ही सोसाइटी में साक्षी तंवर और शिविन नारंग भी रहते हैं. हालांकि ये तीनों एक दूसरे को निजी तौर पर नहीं जानते हैं. अंकिता ने बताया कि ये पहली बार है कि वह इस मामले पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं. उन्होंने बताया कि वह कोशिश कर रही हैं कि लोगों से जितना संभव हो सके बातें करें और उन्हें बताएं कि घर से निकलना उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

Advertisement
Advertisement