अपनी फिल्मी दुनिया भी अजीब है जहां 'थोथा चना बाजे घना' टाइप सितारों की कभी कमी नहीं रही. तभी तो अभिनेत्री अंजना सुखानी (नाम याद है या नहीं) इसी गलतफहमी का शिकार हो गईं.
उन्हें निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल-2 में काम करने के बाद टॉप हीरोइनों की लिस्ट में नाम आने और नई फिल्मों का ढेर लगने की उम्मीद थी. मगर ऐसा न तो होना था, और न हुआ. बल्कि इस फिल्म की कामयाबी के बावजूद वे फिर अपनी पुरानी जगह पर पहुंच गईं.
अपनी फीस बढ़ाने से लेकर नखरे करने का हर हथकंडा अपना चुकी अंजना को यह बात देर से समझ आई कि एक फिल्म की कामयाबी से हर किसी की दुनिया नहीं बदलती.
अब अंजना ने इससे कितनी नसीहत ली, इसका अंदाजा उनकी इसी बात से लगाया जा सकता है कि ''अब मैं चूजी हो गई हूं और मेरे पास बहुत ऑफर आते हैं, लेकिन मैं पसंद न आने पर मना कर देती हूं.'' चुटकले बनाने में लगता है कि अंजना को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने की सूझी है. आपका क्या ख्याल है.