आमिर खान ने मुंबई में अपने निवास के पास प्रॉपर्टी खरीदी है. इसकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने सांताक्रूज पश्चिम में एसपी रोड पर 9 हजार स्क्वायर यूनिट्स खरीदे हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने प्रति स्क्वायर फीट के लिए 37 हजार 854 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. प्राइम प्लाजा बिल्डिंग में लिए गए इस चार ऑफिस यूनिट्स में से तीन दूसरे फ्लोर पर और चौथा तीसरे फ्लोर पर है. इसके लिए 2.1 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है. जानकारी के अनुसार, इस डील पर आमिर की मां जीनत ताहिर हुसैन ने साइन किया है और आमिर खान प्रोडक्सन हाउस के नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया गया है.
आमिर खान काफी समय से ऑफिस के लिए जगह की तलाश रहे थे और आखिरकार उन्होंने अपने घर के पास इसे ढूंढ़ ही लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने ऑफिस स्पेस के अलावा 6 बेसमेंट कार पार्क पर भी इंवेस्ट किया है. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स की मानें तो ये यूनिट्स शिपिंग फर्म एंग्लो ईस्टर्न टैंकर मैनेजमैंट (हॉन्ग कॉन्ग) लिमिटेड की थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म की तैयारी में जुटे हैं. यह हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. इसमें आमिर के अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी. इस फिल्म की घोषणा आमिर ने अपने बर्थडे पर की थी. इसमें अपने किरदार के लिए आमिर एक बार फिर वजन घटा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के किरदार के हिसाब से उन्हें युवा दिखना है और इसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना पड़ रहा है.