scorecardresearch
 

संबित पात्रा की बेटी होने का दावा गलत, ये आमिर खान की भतीजी हैं

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया गया है कि स्विम सूट में मस्ती करती तीन लड़कियां में से एक लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी है. आखिर इस तस्वीर में कितनी हकीकत है....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि स्विम सूट में मस्ती करती तीन लड़कियां में से एक लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी हैं.
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
जिस लड़की को संबित पात्रा की लड़की बताया गया है, वो असल में बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की भतीजी जैन खान है.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्विम सूट में तीन लड़कियां बीच पर मस्ती करती नजर आ रही है. तस्वीर में एक लड़की को लाल घेरा कर दावा किया जा रहा है कि ये लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी है. फोटो के साथ लिखा गया है-  'बुर्के का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठकर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी.'

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस पोस्ट में किया गया दावा गलत है. जिस लड़की को संबित पात्रा की बेटी बताया गया है, वो असल में बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की भतीजी जैन खान है.

इस पोस्ट को फेसबुक पेज 'अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस, रतलाम' ने शेयर किया था, जिसे अभी तक 6000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. लोग इसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर का रहे है.

Advertisement

View this post on Instagram

बुर्खे का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी

A post shared by Rashid Shams (@rashidshams12) on

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये फोटो आमिर खान की बेटी इरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है. इरा ने इसी साल 28 जनवरी को वायरल तस्वीर सहित एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी.

View this post on Instagram

My better thirds❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

ये तस्वीरें गोवा की है और इरा ने इनमें से एक तस्वीर में जैन खान को टैग भी किया है. जैन खान फिल्म खान निर्माता मंसूर खान की बेटी है. मंसूर खान आमिर खान के रिश्तेदार है, जिन्होंने आमिर को कयामत से कयामत तक में लॉन्च किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement