सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्विम सूट में तीन लड़कियां बीच पर मस्ती करती नजर आ रही है. तस्वीर में एक लड़की को लाल घेरा कर दावा किया जा रहा है कि ये लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी है. फोटो के साथ लिखा गया है- 'बुर्के का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठकर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी.'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस पोस्ट में किया गया दावा गलत है. जिस लड़की को संबित पात्रा की बेटी बताया गया है, वो असल में बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की भतीजी जैन खान है.
इस पोस्ट को फेसबुक पेज 'अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस, रतलाम' ने शेयर किया था, जिसे अभी तक 6000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. लोग इसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर का रहे है.
View this post on Instagram
बुर्खे का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये फोटो आमिर खान की बेटी इरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है. इरा ने इसी साल 28 जनवरी को वायरल तस्वीर सहित एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी.
View this post on Instagram
ये तस्वीरें गोवा की है और इरा ने इनमें से एक तस्वीर में जैन खान को टैग भी किया है. जैन खान फिल्म खान निर्माता मंसूर खान की बेटी है. मंसूर खान आमिर खान के रिश्तेदार है, जिन्होंने आमिर को कयामत से कयामत तक में लॉन्च किया था.
एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि स्विम सूट में मस्ती करती तीन लड़कियां में से एक लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी हैं.
जिस लड़की को संबित पात्रा की लड़की बताया गया है, वो असल में बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की भतीजी जैन खान है.