scorecardresearch
 

किरण राव की 10 सेकेंड की फिल्म में ऐसा क्या है जो इम्प्रेस हुए आमिर खान?

आमिर खान बॉलीवुड के एक सुपरस्टार होने के साथ ही साथ अपने आपको सिनेमा का स्टूडेंट कहलाना भी पसंद करते हैं. वे ज्यादातर फिल्में एक इमोशनल दर्शक के तौर पर देखते हैं. पत्नी किरण राव की शॉर्ट फिल्म देखकर उन्होंने कमेंट किया है.

Advertisement
X
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव

आमिर खान बॉलीवुड के एक सुपरस्टार होने के साथ ही साथ अपने आपको सिनेमा का स्टूडेंट कहलाना भी पसंद करते हैं. वे ज्यादातर फिल्में एक इमोशनल दर्शक के तौर पर देखते हैं. यही कारण है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को देखने के बाद आमिर काफी इमोशनल नजर आए थे. हाल ही में वे डायरेक्टर और पत्नी किरण राव की दो शॉर्ट फिल्में देखकर काफी इंप्रेस हैं.

आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर इन फिल्मों को शेयर भी किया और ये भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि 10 सेकेंड्स में एक कहानी भी कही जा सकती है. आमिर ने पहला वीडियो शेयर किया जिसमें भारत की लाखों-करोड़ों लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को दिखाया गया है. वहीं दूसरी कहानी में एक अपर मिडिल क्लास महिला के साथ घरेलू हिंसा और फेमिनिज्म का कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है.

Advertisement

इन दोनों वीडियोज की खास बात ये है कि दोनों ही वीडियोज़ में कोई डायलॉग नहीं है और सिर्फ अपने हाव भाव और बॉडी लैंग्वेज के सहारे एक्टर्स अपनी बात रख पा रहे हैं. ये फिल्में सिनेमा के विजुअल माध्यम होने को सार्थक करती है. ये दोनों वीडियोज़ फेसबुक इंडिया थंबस्टॉपर मूवमेंट का हिस्सा हैं. 

View this post on Instagram

Hey guys, Kiran has made some 10sec films. I didn't know it was even possible to tell a story in 10 seconds! She has shown me how. Check them out (1/2) Love. a.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

गौरतलब है कि किरण राव ने अपनी डायरेक्शन पारी की शुरूआत लगान में अस्टिटेंट डायरेक्शन से की थी. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म आज भी भारत की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण शूटिंग वाली फिल्म मानी जाती है. किरण ने इसके बाद फिल्म धोबी घाट का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने एक अकेले रहने वाले आर्टिस्ट का रोल निभाया था.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली थी हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

View this post on Instagram

Hey guys, Kiran has made some 10sec films. I didn't know it was even possible to tell a story in 10 seconds! She has shown me how. Check them out (2/2) Love. a.

Advertisement

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक साबित हुई थी. आमिर फिलहाल अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म हॉलीवुड की फॉ़रेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है.

Advertisement
Advertisement