देशभर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फिल्मों के अंदर तो होली की महत्ता पुराने जमाने से ही रही है. इसी के साथ पर्सनल फ्रंट पर भी सितारे होली का त्योहार धूम धाम से मनाते हैं. एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री में राज कपूर की होली काफी चर्चित थी. कपूर खानदान के साथ बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस त्योहार का जश्न मनाते थे. इसके बाद ये सिलसिला अमिताभ बच्चन ने आगे बढ़ाया. इसके अलावा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी होली के साथ एक कनेक्शन है.
आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को होता है. उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को हुआ था. जिस दिन आमिर खान का जन्म हुआ था उस दिन होली का ही त्योहार था. आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस दिन उनका जन्म हुआ उस दिन उनकी दाई मां ने मेरे गालों पर रंग लगाया था. जन्म के साथ ही रंगों से आमिर खान का नाता जुड़ गया था. यही वजह है कि ये त्योहार एक्टर के दिल के सबसे ज्यादा करीब है. आमिर खान के मुताबिक उनके पूरे परिवार को होली खेलना काफी पसंद था.
यूनिफॉर्म पहने क्लीन शेव में दिखे आमिर, लाल सिंह चड्ढा का है नया लुक!
कोरोना वायरस पर आमिर खान ने चीन के प्रशंसकों को दिया संदेश, कहा-अपना ध्यान रखें
होली का ऑन स्क्रीन कनेक्शन
बता दें कि बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत होली फिल्म से ही की थी. भले ही फिल्म में वे लीड एक्टर नहीं थे मगर उनका किरदार मूवी में काफी अहम था. ये फिल्म साल 1984 में आई थी और इसका निर्देशन केतन मेहता ने किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और परेश रावल जैसे सितारे थे. फिल्म निर्देशक आशुतोश गवारिकर ने भी इस फिल्म में काम किया था.