35 वर्षीय राजीव खंडेलवाल को वह सब मिल रहा है जो उन्होंने कभी चाहा होगा. उनकी फिल्म साउंडट्रेक प्रदर्शित हो चुकी है और अब वे खुद 10 अक्तूबर से नेट जियो सुपर कार्स कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहे हैं.
अत्याधुनिक इन कारों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक जानने के लिए बेहद उत्साहित राजीव कहते हैं, ''कार्यक्रम का स्वरूप एकदम नया है इसलिए इसकी मेजबानी करने की इच्छा हुई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैनल की अच्छी-खासी प्रतिष्ठा है.''
टीवी अभिनेता से बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा बनने की राह, और वह भी चार साल में महज तीन फिल्मों के साथ, कोई आसान नहीं थी.