फिल्मकार रामगोपाल वर्मा अपनी पहली 3डी फिल्म 'भूत रिटर्न्स' के प्रति लोगों में रोचकता जगाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसे देखकर लगता है कि उस पर बनी लड़की के होठों से खून बह रहा है.
पोस्टर में दृष्टि भ्रम का इस्तेमाल है. पोस्टर में लड़की की आंखें कुछ अजीब दिखती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.
रामगोपाल चाहते हैं कि पोस्टर को देखकर उनके दर्शक यह जान सकें कि वह फिल्मी कहानी में क्या पेश करने वाले हैं. उनकी यह फिल्म 2003 में आई डरावनी फिल्म 'भूत' का नया संस्करण है.
'भूत रिटर्न्स' में अभिनेत्री मनीषा कोइराला व दक्षिण के अभिनेता जेडी चक्रवर्ती ने अभिनय किया है. इरोज इंटरनेशनल 12 अक्टूबर को देशभर में इसका प्रदर्शन करेगा. फिल्म तमिल व तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी.