scorecardresearch
 

‘ये साली जिंदगी’ में प्यार की घुमावदार कहानी

प्यार-मोहब्बत और अपराध हिंदी फिल्म जगत का पसंदीदा विषय रहा है तथा सुधीर मिश्रा की नई फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ दोनों के घालमेल पर आधारित है.

Advertisement
X
फिल्म ‘ये साली जिंदगी’
फिल्म ‘ये साली जिंदगी’

प्यार-मोहब्बत और अपराध हिंदी फिल्म जगत का पसंदीदा विषय रहा है तथा सुधीर मिश्रा की नई फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ दोनों के घालमेल पर आधारित है.

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘धारावी’ और ‘चमेली’ जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के कारण अपनी पहचान पाने वाले मिश्रा ने इस फिल्म के जरिये अपने पात्रों, कहानियों के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण हास्य पेश करने की कोशिश की है.

फिल्म की कहानी दिल्ली के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें इरफान खान सीए अरुण की भूमिका में हैं. उनकी मुलाकात काम के सिलसिले में गायिका प्रीति :चित्रांगदा सिंह: से होती है जिसे वह अपना दिल दे देता है. इसके विपरीत प्रीति एक व्यापारी के बेटे को पसंद करती है.

प्रीति एक ऐसी लड़की है जो प्यार के साथ अपने प्रेमी में आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित भविष्य भी चाहती है. लेकिन उसका प्रेमी एक राजनेता की लड़की को चाहने लगता है.

इस घुमावदार कहानी में गैंगस्टर कुलदीप (अरुणोदय सिंह) का आगमन होता है. अपने बेटे के भविष्य को लेकर फिक्रमंद तथा पत्नी के प्यार में पागल कुलदीप अपराध की दुनिया को अलविदा कहना चाहता है लेकिन उससे पहले किसी बड़े मामले को अंजाम देना चाहता है.

Advertisement

फिरौती की चाह में वह प्रीति और उसके प्रेमी का अपहरण कर लेता है. इस पूरी कहानी में अरुण को भी शामिल होना पड़ता है.

सीए के तौर पर इरफान की भूमिका हर बार की तरफ परफेक्ट रही है. प्रीति के तौर पर चित्रांगदा भी अपना असर छोड़ने में कामयाब रही हैं.

Advertisement
Advertisement