scorecardresearch
 

कैरी मुलिगन को नफरत है डाइटिंग से

आस्कर के लिये नामित अदाकारा कैरी मुलिगन को डाइटिंग से सख्त नफरत है. उसका कहना है कि वह ऐसा करने से सहज जीवन नहीं जी सकतीं.

Advertisement
X

आस्कर के लिये नामित अदाकारा कैरी मुलिगन को डाइटिंग से सख्त नफरत है. उसका कहना है कि वह ऐसा करने से सहज जीवन नहीं जी सकतीं.

कान्टेक्टम्यूजिक के अनुसार ‘वाल स्ट्रीट ‘ स्टार ने दावा किया कि चार साल पहले उसने जब डाइटिंग की तो उसने खुद को असहज पाया.

25 वर्षीय अदाकारा ने कहा, ‘नाश्ते में वीटाबिक्स दोपहर के भोजन में सूप और रात के खाने में सलाद. नहीं मैं वाइन नहीं लूंगी पीजा नहीं छोडूंगी यह कोई मजाक नहीं है.’

उसने कहा जो वह चाहती है वह खाती है. मैं खुद पर कोई पाबंदी नहीं लगाती. इससे मेरे काम अथवा रिश्तों में कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
Advertisement