बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा हो रही है तो वो है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस. प्रियंका और निक को लेकर
खबरों ने तब से और भी तूल पकड़ लिया है जब से ये जोड़ी प्रियंका के परिवार के साथ गोवा रवाना हुई हैं. यूं तो प्रियंका के विदेशों में
कई बड़े सेलेब्स दोस्त हैं लेकिन निक जोनस को ही क्यों प्रियंका के पर्सनल स्पेस का हिस्सा बनते जा रहे हैं. अपने परिवार को निक
से मिलाना किसी ओर बात की ओर भी इशारा कर रहा है...
प्रियंका भी शायद अब निक संग अपनी दोस्ती को एक कदम आगे बढ़ाने की सोच रही हैं. शायद इसलिए वह भी निक की तरह अपने
परिवार की मुलाकात उनसे करवा रही हैं. प्रियंका ना सिर्फ स्पेशल फैमिली डिनर के जरिए निक का स्वागत कर रही हैं बल्कि गोवा में स्पेशल हॉलिडे भी प्लान कर चुकी हैं. इस बात की भी खूब चर्चा है कि गोवा में परिवार के साथ प्रियंका का ये हॉलिडे प्लान
करना शायद उनके रिश्ते को एक नया नाम देना है- ऐसी चर्चा है कि गोवा में शायद ये कपल सगाई कर ले.
बता दें प्रियंका और उनका परिवार निक संग गोवा में किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुआ है. प्रियंका, निक जोनस, कजिन
परिणीति चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ रविवार को गोवा के लिए रवाना हुईं. मुंबई एयरपोर्ट से उनकी इस आउटिंग की कुछ
तस्वीरें छाई हुई हैं.
इसके पहले प्रियंका, निक और अपनी मम्मी मधु चोपड़ा के साथ डिनर डेट पर भी गई थीं.
प्रियंका-निक के साथ गुरुवार को भारत आई थीं.
शनिवार को उनसे मिलने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा उनके घर पहुंची थीं.
पिछले एक महीने से प्रियंका और निक को कई मौकों पर साथ देखा गया. बता दें निक जोनस जाने माने अमेरिकन सिंगर हैं.