मुंबई में 'बॉयफ्रेंड' निक जोनस संग स्पॉट हुई प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड फैन्स और मीडिया को चौंका दिया. भारत में प्रियंका की ये
सरप्राइज विजिट चर्चाओं में बनी हुई है. निक संग डिनर डेट पर निकली प्रियंका हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.
लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका ने निक संग इस स्पेशल डिनर डेट के लिए अपने लुक पर कितने रुपये खर्च किए. शायद ये कुछ
लोगों के सैलरी पैकेज से भी ज्यादा की रकम होगी.
इस डिनर डेट के लिए प्रियंका ने मोनोक्रोम स्कर्ट और टॉप को चुना. प्रियंका Abigail की स्कर्ट और ग्रिफिन ब्रांड के टॉप में नजर आईं.
इसके साथ उन्होंने सफेद रंग के फुटवियर को चुना. इस लुक को उन्होंने मैचिंग पर्स से कंपलीट किया.
प्रियंका के इस पूरे लुक की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं आप? प्रियंका के इस क्रोप टॉप से शुरू करते हैं, intermixonline.com
वेबसाइट के मुताबिक, प्रियंका के इस टॉप की कीमत है 16,368 और स्कर्ट का कीमत है 28,958.
प्रियंका ने इस आउटिंग के लिए लग्जरी बैग ब्रांड Stalvey के बैग को चुना. इस ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैग की कीमत 7
लाख 80 हजार (7,80,446) रुपये से भी ज्यादा बताई गई है.
इस तरह से प्रियंका के इस पूरे लुकी कीमत कुल मिलाकर 8 लाख, 77 हजार 688 रुपये (8,77,688) हुई, जो कि वाकई कई लोगों की
साल भर की कुल सैलेरी से भी कहीं ज्यादा है.
बता दें प्रियंका ने भारत में निक के स्वागत के लिए एक शानदार डिनर पार्टी का भी आयोजन किया. इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे.
इससे पहले भी प्रियंका निक संग आउटिंग्स पर महंगे स्टाइल स्टेटमेंट को कैरी करती नजर आईं चुकी हैं. इस लुक में सबसे खास था प्रियंगा का लग्जरी बैग. bottega Veneta ब्रांड के इस बैग की कीमत 4.6 लाख रुपये है.
ना सिर्फ स्पेशल आउटिंग बल्कि कई इवेंट्स पर भी प्रियंका का रॉयल स्टाइल चर्चाओं में रहा है. मेगन मार्केल और प्रिंस हैरी की रॉयल वेडिंग में प्रियंका मोव शेड ड्रेस के साथ 'जिम्मी चू' ब्रांड के लग्जरी फुटवियर्स में पहुंची थी जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये बताई गई थी.
इसके अलावा यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में एक स्पीकर के तौर पर शामिल होने के लिए पहुंची प्रियंका का ये गाउन भी लाइफस्टाइल हैडलाइन्स में छाया रहा. पीसी द्वारा पहनी गई इस ड्रेस की कीमत 4500 डॉलर यानी कि लगभग 2,89,780 रुपये है.