कुछ दिनों पहले ही निक जोनस संग प्रियंका की शादी के सवाल पर प्रियंका की मां ने कहा था-'प्रियंका की शादी किसी विदेशी के साथ
सोच भी नहीं सकतीं'. अब प्रियंका के साथ भारत पहुंचे निक जोनस ने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से भी मुलाकात की है.
निक संग मुलाकात करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मधु चोपड़ा का रिएक्शन भी आया है.
मधु चोपड़ा ने कहा-'जब हम निक जोनस के साथ डिनर डेट पर गए तो हमारे साथ 10 और लोग थे. और मुझे वहां निक को जानने के
लिए वक्त भी नहीं मिला.'
एक जाने माने अखबार को दिए गए इस बयान में मधु चोपड़ा ने आगे कहा- 'निक जोनस से मेरी मुलाकात पहली बार हुई है. उनके बारें
में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.'
रिपोर्ट्स की मानें तो निक प्रियंका को पसंद करने लगे हैं और अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं. विदेशी मीडिया में इस
बात की खूब चर्चा हो रही है कि निक ने प्रियंका को लिव-इन-पार्टनर बनने के लिए पूछा है.
निक और प्रियंका के बारे में गॉसिप गलियारों में इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है कि अब ये जोड़ी गोवा के लिए रवाना हो सकती है.
निक और प्रियंका के रिलेशनशिप की सच्चाई कुछ हद तक उनके इंस्टा चैट में भी नजर आती है. निक की तस्वीरों पर प्रियंका के फ्लर्ट मैसेज इसका ताजा उदाहरण है.
यही नहीं निक प्रियंका की एक तस्वीर पर निक ने इस बात का कमेंट के जरिए खुलासा भी किया था कि वह एक्ट्रेस की स्माइल के कायल हो गए हैं.