अमेरिका में अपने टीवी शो की शूटिंग में लंबे समय तक बिजी रहने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब मुंबई लौट आई हैं, लेकिन क्या वे मुंबई अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ लौटी हैं? इस सवाल पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है.
प्रियंका अपनी भारत वापसी को बेहद गोपनीय रख रही हैं. एयरपोर्ट पर प्रियंका की कार में बैठने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन इसमें प्रियंका के साथी को छिपाने की कोशिश की जा रही है.
ये खबरें पहले ही आ चुकी हैं कि प्रियंका भारत अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ लौटी रही हैं.
बताया जा रहा है कि प्रियंका अपनी इस दोस्ती को सीरियस रिलेशन में बदलना चाहती हैं. हाल ही में इस बात का इशारा प्रियंका ने निक जोनस के पापा को इंस्टा पर फॉलो करने के साथ दे दिया.
प्रियंका को इंस्टा पर 24 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. लेकिन प्रियंका निक जोनस के पापा को फॉलो करती हैं. पिछले दिनों प्रियंका की तस्वीर पर निक के भाई ने भी पॉजिटिव कमेंट किया था.
बता दें, निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.