बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया था. इस समारोह उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली पर्पल ड्रेस पहनकर जबरदस्त जलवा बिखेरा था. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. उनके इस लुक पर फैशन डिजाइनर वेंडल ऑगस्टीन रॉड्रिक्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
2/7
वेंडल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "लॉरियल में आपके पास दुनिया में सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक का चेहरा है और आपने इस तरह से उनका मेकअप किया है और इस तरह की ड्रेस पहनाई है? इस बोरीनुमा ड्रेस के लिए इस स्टाइलिस्ट को बाहर निकालो और उन्हें यह बताओ कि हेलोविन अगले महीने है."
बता दें कि ऐश्वर्या के टर्टलनेक, पैडेड बाहें और फूले हुए जूलिएट स्लीव्स से इस ड्रेस को काफी बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया था. ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने फेदर्ड हील्स पहन रखा था जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
Advertisement
4/7
उस दौरान इवा के बेटे को चूमते हुए ऐश्वर्या की यह तस्वीर बहुत खूबसूरत है. उनकी यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आई थी.
5/7
इंटरनेशनल रैंप पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या राय अपने ग्लैमरस लुक में शानदार लगीं. उन्होंने हॉलीवुड और अन्य देश की एक्ट्रेसेज के साथ फोटोशूट्स भी करवाया था.
(फोटो में हेलेन मिरेन, इवा लॉन्गोरिया, कमिला कबेओ बाएं से दाएं)
6/7
उन्होंने एसेसरीज में ब्लू डायमंड रिंग्स कैरी किया था. उनके लुक में सबसे ज्यादा आकर्षक उनका आई मेकअप था. स्मोकी पिंक कलर आई मेकअप में वे लोगों का ध्यान खींच रही थीं.
7/7
फैशन वीक के दौरान ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी पेरिस में मौजूद थीं. ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ भी फोटो खिंचवाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.