scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय

PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. विवेक अपने वैकेशन से फैमिली संग कई तस्वीरें और वीडियो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं.
PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 2/7
विवेक ने मालदीव वैकेशन से अपने दोनों बच्चों कि GIF इमेज भी साझा की है. इसमें विवेक के दोनों बच्चे विवान वीर और अमेया निर्वान पूल में एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विवेक ने अपने क्यूट बच्चों की GIF इमेज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'Look closely....flow with the magic....mmmmmaldives! #HeritanceAarah'

 

PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 3/7
इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा, मां यशोधरा ओबेरॉय और अपने बच्चों की फोटो साझा की थी. यह फोटो मालदीव के खूबसूरत रिसोर्ट में क्लिक की गई है.
Advertisement
PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 4/7
नारियल पानी पीना हो या फिर पूल में रिलैक्स करना हो, मालदीव वैकेशन की सभी फोटो में विवेक की पूरी फैमिली काफी एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही है.
PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 5/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नजर आए थे. विवेक की इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था.
PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 6/7
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 11.76 करोड़ की कमाई की थी. बीते कुछ सालों में विवेक के करियर की यह एक बड़ी फिल्म थी.
PM मोदी बायोपिक के बाद फैमिली संग यूं हॉलीडे एन्जॉय कर रहें हैं विवेक ओबेरॉय
  • 7/7
इंडिया टुडे के एक इवेंट में विवेक ने अपनी फिल्म के बारे में कहा था कि दर्शकों ने उनकी फिल्म को जो प्यार दिया है, वो उसके बहुत शुक्रगुजार हैं.  विवेक ने कहा था, 'इतने प्यारे मैसेज पूर विश्व से आ रहे हैं, दुबई में, ऑस्ट्रेलिया, लंदन में थिएटर्स में मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं. भारत माता की जय कह रहे हैं लोग. देशभक्ति की भावना उमड़ रही है लोगों में. कहीं कहीं स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे हैं लोग.'


(PHOTO: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement