स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली दिशा परमार इन दिनों इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
बता दें कि हाल ही में 'याद तेरी' नाम के एक म्यूजिक एलबम में दिशा और राहुल वैद्य एक साथ नजर आए. म्यूजिक वीडियो शूट करने के दौरान दोनों की एक दूसरे के संग गहरी दोस्ती हो गई.
वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार का रिश्ता दोस्ती से कुछ आगे बढ़ गया है. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कई फोटो पोस्ट करते हैं. यही वजह है कि दोनों की एक दूसरे को डेट करने की खबरें जोरों पर बनी हुई हैं.
डेटिंग की खबरों पर अब राहुल और दिशा दोनों ने अपने एक नए इंटरव्यू में खुलकर बात की. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया, 'मैं दो साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दिशा से मिला था. पहली नजर में ही हम दोनों के बीच एक रिश्ता कायम हो गया और हम एक साथ घूमने लग गए. हमारे रिश्ते को प्यार का नाम देना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन हां, हम लोग एक दूसरे को जानने और समझने की कोशिश कर रहे हैं.'
राहुल ने आगे बताया, 'दिशा एक सिंपल लड़की है. वो बहुत मासूम भी हैं उनकी यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा पुणे में म्यूजिक कॉन्सर्ट था तो मैंने उन्हें अपने साथ चलने के लिए इनवाइट किया. क्योंकि हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, इसलिए हम एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि हमारा फ्यूचर क्या है. '
वहीं जब दिशा से राहुल संग उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'फिलहाल हम अभी एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. राहुल मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं.'
बता दें कि दिशा को आखिरी बार टीवी सीरियल वो अपना सा में देखा गया था. वहीं, दूसरी ओर राहुल वैद्य इंडियन आइडल शो के पहले सीजन के रनरअप हैं. राहुल कई हिट गानें अपने नाम कर चुके हैं.