scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार

ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार
  • 1/5
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अमन शर्मा (अंशुमन) इन दिनों अपने मेकओवर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  अमन शर्मा काफी गुडलुकिंग और हैंडसम हो गए हैं.  सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की फोटोज वायरल हैं.
ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार
  • 2/5
शो से अमन को काफी पॉपुलैरिटी मिली. अब रिपोर्ट के मुताबिक, शो छोड़ने के बाद वो बड़े प्रोजेक्ट करने की ओर ध्यान दे रहे हैं. अब वो बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में हैं. बॉलीवुड में कुछ अच्छे रोल करना चाहते हैं.
ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार
  • 3/5
बचपन में अमन डील डौल में भारी हुआ करते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने लुक्स पर बहुत मेहनत की है और अपना काफी वजन कम किया है. अब वो स्क्रीन पर स्मार्ट दिखना चाहते हैं.    

Advertisement
ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार
  • 4/5
बता दें कि ये रिश्ता में अमन ने हिना खान (अक्षरा)  के छोटे भाई का किरदार अदा किया था. 2012 में शो में लीप आने से पहले वो अकेले ही चाइल्ड एक्टर थे.

ये हैं हिना खान के रील ब्रदर, अब फिल्मों में आने को तैयार
  • 5/5
सीरियल में उन्होंने एक प्रोटेक्टिव और केयरिंग भाई का रोल किय था. वो अपनी अक्षरा से बहुत प्यार करते थे और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार थे. उनके रोल को काफी सराहा गया था. इन दिनों अमन एनटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैमरे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement