इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में रैप सॉन्ग का ट्रेंड चल रहा है. बादशाह से
लेकर हनी सिंह जैसे रैपर्स अपने रैप से फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते
हैं. हर रैपर ने रैप करने के यूनीक तरीके से लोगों के दिलों में जगह बना ली
है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फेवरेट सिंगर और रैपर्स को जिस नाम से
इंडस्ट्री में जाना जाता है वह उनका असली नाम नहीं है. आइये आज जानते हैं
देसी रैपर्स के असली नाम.
सिंगर-रैपर बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना से बतौर
एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह
सिसोदिया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना नाम बदलने का कारण बताया
था. उन्होंने कहा था कि अगर वह हर सॉन्ग में अपना पूरा नाम रखते तो गाना
खत्म हो जाता है और नाम चल जाता.
जिन्हें हम रफ्तार के नाम से जान रहे हैं उनका असली नाम दिलिन नायर है. रफ्तार को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. एक इंटरव्यू के दौरान रफ्तार ने बताया था कि रैपर होने के नाते आपको सुधार करने में अच्छा होना चाहिए जैसे कि आप मुझे एक शब्द देते हैं और मुझे इसे जल्दी से गाना है और फिर तुकबंदी से मतलब निकालना है. यही वजह है कि मैंने अपना नाम बदलकर रफ्तार कर लिया.
हनी सिंह ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. वह रैप करने के साथ गाना लिखते और कंपोज भी करते हैं. भले ही हनी सिंह के गानों के लिरिक्स थोड़े विवादित होते हैं लेकिन उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. आपको बता दें जिस शख्स को आप हनी सिंह के नाम से जानते हैं दरअसल, उनका असली नाम हिरदेश सिंह है.
रैपर बोहेमिया ने 2012 में अपना एल्बम रिलीज किया था और वह रातोंरात स्टार बन गए थे. उन्हें भारत में रैपिंग इंडस्ट्री का पायोनियर माना जाता है. बोहेमिया का असली नाम रोजर डेविड है.
भारत में मेल रैपर ज्यादा है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी भी फीमेल रैपर हैं जो टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं हार्ड कौर की. उनका एक ग्लासी, पैसा फेंक, पार्टी अभी बाकी है जैसे गाने काफी चर्चित रहे हैं. हार्ड कौर का असली नाम तरण कौर ढिल्लन था लेकिन बाद में उन्होंने इस नाम को चेंज कर दिया था.
रैपर एमीवे बंटाई, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय में नजर आ चुके हैं. वह अपने जबरदस्त रैप के लिए जाने जाते हैं. एमीवे यंगर्स के बीच में काफी पॉपुलर हैं लेकिन यह उनका असली नाम नहीं है. उनका रियल नाम बिलाल शेख है.
(फोटो: इंस्टाग्राम)