शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहन शमिता शेट्टी को भले ही फिल्मों में सफलता न मिली हो, लेकिन वे रियलिटी शो में अपना हुनर दिखा रही हैं. उन्हें टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है. वे कभी पतली रस्सियों पर चलती नजर आती हैं तो कभी अजगरों के बीच बैठती हैं.
शमिता इस शो में हिट हैं. उन्होंने 2000 में शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में उनका डांस नंबर 'शरारा शरारा' काफी छा गया. उन्होंने फिल्म जहर में सोनिया का किरदार निभाया था.
शमिता शेट्टी अपनी बहन शिल्पा के साथ फिल्म फरेब में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक साल में तीन फिल्मों में काम किया. ये हैं फरेब, जहर और बेवफा.
इसके बाद शमिता की दो फिल्में कैश और मोहब्बत हो गई है तुमसे आई. इसके बाद वे फिल्मों से गायब हो गईं. वे हे बेबी में जरूर स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं. अब शमिता वापस रियलिटी शो के जरिए अपनी पहचान कायम कर रही हैं.
फिल्मों में असफल होने के बाद उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया. एक्ट्रेस 'यो के हुआ ब्रो' में नजर आई थीं. शमिता शेट्टी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए हैं.
शमिता शेट्टी ने अर्जेंटीना में 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग की, जिसमें वे अपने करतब दिखाने में किसी से कम नहीं रहीं. कुछ समय तक वे डेंगू से पीड़ित रहीं, जिस वजह से वो शूट नहीं कर पा रही थीं. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी थी.
पिछले महीने शमिता का नाम एक अलग वजह से भी सामने आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई के ठाणे में रात के करीब 1.30 बजे उनकी गाड़ी को बाइक ने टक्कर मार दी थी. बाइक में तीन लोग सवार थे. एक्ट्रेस ने राबोदी पुलिस थाने में मामले की FIR दर्ज कराई थी. खबरों के मुताबिक, बाइकर्स ने शमिता के साथ गाली-गलौज और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की थी.