scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग

लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 1/6
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बी-टाउन के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. इन दिनों कपल लंदन हॉलिडे पर है. मीरा और शाहिद की हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. लंदन में कपल 'WE TIME' टाइम स्पेंड कर रहा है. 


लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 2/6
वायरल फोटोज में से एक तस्वीर में शाहिद सेल्फी लेते दिख रहे हैं. वहीं मीरा शाहिद के गले में हाथ डालकर पोज दे रही हैं. इस तस्वीर में दोनों मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं. इस फोटो को शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 3/6
वहीं मीरा ने भी ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा- "It's a way of life." तस्वीरों में मीशा और ज़ैन गायब हैं. जाहिर तौर पर फैन उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं.

Advertisement
लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 4/6
बता दें कि हाल ही में मीरा ने मीशा की एक फोटो शेयर की थी. फोटो में मीशा काफी क्यूट नजर आईं. मीशा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने इमोशनल कर देने वाला मैसेज भी लिखा था.


लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 5/6
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की मीशा बड़ी बेटी हैं. मीशा का एक छोटा भाई ज़ैन है, जिसका जन्म पिछले साल सितंबर में हुआ था.  कुछ दिन पहले ज़ैन की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
लंदन हॉलिडे पर शाहिद-मीरा कपूर, फोटो में देखें बॉन्ड‍िंग
  • 6/6
वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. संदीप वांगा ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी शाहिद अपोजिट रोल में हैं.

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement