बॉलीवुड के रॉयल कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलैक्स में आलीशान लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. 5,500 वर्ग फुट में फैले इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये है अपार्टमेंट के लिविंग रूम की तस्वीर.
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट को ऐश और अभिषेक ने साल 2015 में खरीदा था.
खास बात ये है कि जिस कॉम्पलैक्स में ऐश और अभि ने ये फ्लैट खरीदा है, इसी
कॉम्पलैक्स में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी 7,000 वर्ग फुट का अपार्टमेंट
खरीदा है.
ऐश और अभिषेक ने अपने इस आलीशान अपार्टमेंट के लिए 38,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट अदा किए हैं.
इस तरह नजर आता है ऐश्वर्या-अभिषेक का डाइनिंग रूम.
ये है ऐश के अपार्टमेंट का आलीशान और खूबसूरत लॉबी एरिया जिसे डिजाइन किया है तलटी पंथाकी एसोसिएट्स ने.
(सभी फोटो:Architectural Digest से साभार)