scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल

फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 1/7
एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और निर्माता सचिन पिलगांवकर बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. सचिन के पिता शरद पिलगांवकर मुंबई में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे. बचपन से ही उनकी रुचि एक्टिंग में थी. महज 4 साल की उम्र में सचिन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'हा माझा मार्ग एकला' थी. उनका जन्म आज ही के दिन 17 अगस्त को मुंबई में हुआ था.

(पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ सचिन पिलगांवकर)
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 2/7
सचिन की निजी लाइफ की बात करें तो सचिन जब 28 साल के थे तब वे 18 साल की सुप्रिया को अपना दिल दे बैठे थे. 1984 में आई मराठी फिल्म 'नवरी मिले नवरयाला' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकत हुई थी. यहीं उन्हें अपने से दस साल छोटी सुप्रिया से प्यार हो गया था. एक और दिलचस्प बात ये है कि दोनों का बर्थडे एक ही दिन आता है.

(पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ सचिन पिलगांवकर)
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 3/7
दोनों की शादी को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा हुई थी. इंडस्ट्री के लोगों ने कहा था कि उनकी शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगी, लेकिन आज दोनों की शादी को तीस साल हो चुके हैं. उनकी एक बेटी भी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर चुकी है.

(पत्नी सुप्रिया के साथ सचिन पिलगांवकर)
Advertisement
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 4/7
सुप्रिया 21 साल की उम्र में मां बन गई थीं. सचिन और सुप्रिया की एक बेटी है जिसका नाम श्रिया पिलगांवकर है. श्रिया भी अपने माता पिता के नक्शे कदम पर चल रही हैं. श्रिया ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म फैन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने वेब सीरीज मिर्जापुर में भी अहम भूमिका निभाई थी.

(पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर और बेटी श्रिया के साथ सचिन पिलगांवकर)
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 5/7
बता दें सचिन 65 से ज्यादा फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है.

(पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ सचिन पिलगांवकर)
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 6/7
सचिन ने 1975 में फिल्म 'गीत गाता चल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने काम के लिए खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद उन्होंने 1976 में बालिका बधु,  1978 में अंखियों के झरोखों से और 1982 में नदिया के पार जैसी फिल्मों में काम किया.

(पत्नी सुप्रिया और बेटी श्रिया के साथ सचिन पिलगांवकर)
फिल्म सेट पर जब सचिन पिलगांवकर 10 साल छोटी सुप्रिया को दे बैठे थे दिल
  • 7/7
(फोटो इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement