एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और निर्माता सचिन पिलगांवकर बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. सचिन के पिता शरद पिलगांवकर मुंबई में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे. बचपन से ही उनकी रुचि एक्टिंग में थी. महज 4 साल की उम्र में सचिन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'हा माझा मार्ग एकला' थी. उनका जन्म आज ही के दिन 17 अगस्त को मुंबई में हुआ था.
(पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ सचिन पिलगांवकर)