scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस

कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 1/7
मेरे डैड की मारुति, सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड और बैंक चोर जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. एक वक्त पर वह टीवी चैनल एमटीवी के लिए शोज होस्ट किया करती थीं. 1 जुलाई 1992 को जन्मीं रिया एक बंगाली हिंदू परिवार से हैं और उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. रिया की पढ़ाई अंबाला कैंट की आर्मी स्कूल में हुई और वह बचपन से ही शोबिज में करियर बनाने का सपना देखती थीं.
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 2/7
एमटीवी के शो स्कूटी टीन डिवा में काम करने के बाद उन्होंने एमटीवी वीजे के लिए ऑडीशन दिए जिसमें वह सलेक्ट हो गईं.
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 3/7
उन्हें फिल्म जगत में एंट्री साल 2012 में आई तेलुगू फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' से मिली.
Advertisement
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 4/7
इसके बाद साल 2013 में उन्हें मिली फिल्म मेरे डैड की मारुति. यह एक हिंदी फिल्म थी जिससे वह हिंदी सिनेमा में पहचान बनाने में कामयाब रहीं.
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 5/7
इसके बाद रिया को सोनाली केबल, दोबारा और बैंक चोर जैसी फिल्में मिलीं. अर्जुन कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में भी उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस रोल किया है.
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 6/7
हालांकि एक तथ्य यह भी है कि रिया की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं और उन्हें एक ऐसी फिल्म का इंतजार है जो उनके करियर को जंप दे सके.
कभी MTV की वीडियो जॉकी थीं आज मशहूर हो चुकीं यह एक्ट्रेस
  • 7/7
रिया फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं.
Advertisement
Advertisement