scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'

एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 1/9
फिल्म बाहुुबली के 'भल्लालदेव' यानि राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को चेन्नई में हुुआ था. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का ये जाना माना चेहरा आज बॉलीवुड में पहचान की मोहताज नहीं है. एक अच्छे एक्टर के साथ ही वह प्रोड्यूसर, विजुअल इफेक्ट्स कॉर्डिनेटर और फोटग्राफर भी हैं. उन्हें बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 2/9
उन्होंने साल 2010 में तेलुगू फिल्म लीडर से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें साउथ में बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 3/9
हिंदी सिनेमा में उन्होंने बिपाशा बासु के अपोजिट फिल्म दम मारो दम से डेब्यू किया. अपने किरदार के लिए उन्हें क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी. इस फिल्‍म के दौरान राणा के बिपाशा के साथ अफेयर होने की चर्चा थी.

Advertisement
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 4/9
साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली उनके फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें हिंदी और साउथ सिनेमा में अलग पहचान दिलाई. भल्लालदेव के नेगेटिव करेक्टर ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 5/9
क्या आप जानते हैं कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन करने वाले राणा दग्गुबाती एक ही आंख से देख पाते हैं. अपनी जिंदगी से जुड़ा यह चौंकाने वाला खुलासा खुद उन्होंने किया था. दरअसल, राणा अपनी दाई आंख से देख नहीं सकते. उनकी दाई आंख बचपन में किसी ने डोनेट की थी. लेकिन उसमें रोशनी कभी नहीं रही.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 6/9
तेलुगू चैट शो में उन्होंने कहा था, मैं दाएं आंख से देख नहीं सकता. मैं सिर्फ अपने बाएं आंख से देखता हूं. अगर मैं अपना बायां आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देगा. उन्होंने कहा कि नहीं देख पाने के कारण अपनी जिंदगी किसी डर में नहीं बितानी चाहिए.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 7/9

फिल्म बाहुबली में अपने टफ रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. वह एक फिटनेस फ्रीक हैं. बाहुबली में उनकी फिजीक की काफी तारीफ हुई थी. वह खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में समय बिताते हैं और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं.
 
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 8/9
बाहुबली के लिए राणा ने अपना वजन 100 किलो तक बढ़ाया था. वे दिन में 8 बार खाना खाते थे और करीब 40 अंडे उनकी डाइट में होते थे.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
  • 9/9
राणा की अफेयर लिस्ट में बिपाशा बसु के अलावा एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और रागिनी द्विवेदी शामिल रही. त्रिशा कृष्णन को किस करते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. त्रिशा से रिलेशन खत्म होने के बाद राणा अपनी पर्सनल लाइफ छिपाने लगे. फिलहाल इस हैंडसम हंक सिगल होने की खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement