राखी सावंत कॉमेडियन दीपक कलाल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने जानकारी दी थी कि वे शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी शादी को लेकर मीडिया से बात करेंगी. राखी के इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर लग रहा है कि वे शादी के फैसले पर अटल हैं. उन्होंने अपनी शॉपिंग की तस्वीरें शेयर की है. इसी के साथ राखी और दीपक कलाल की शादी का मजाक भी सोशल मीडिया पर उड़ने लगा है. जानिए क्या लिखा गया उनके बारे में.
एक यूजर ने लिखा- राखी सावंत दीपक कलाल की शादी के बारे में सुनकर मेरा रिएक्शन ऐसा था- देश संकट में है.
एक यूजर ने लिखा है ड्रामा नौटंकी क्वीन ने ड्रामा नौटंकी किंग से शादी की घोषणा की है.
बता दें कि एक राखी ने एक वेडिंग कार्ड पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने 31 दिसंबर को दीपक कलाल से शादी करने की बात कही थी.
एक यूजर ने लिखा है कि क्या कॉन्फडेंस लेवल है, जो दोनों एक दूसरे से शादी कर रहे हैं.
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया है कि ये दूसरी सबसे एंटीसिपेटेड मैरिज है. आप दोनों लेजेंड्री कैरेक्टर का जुड़ाव देखेंगे.
एक पोस्ट में लिखा गया है आप ग्लोबल वार्मिंग को इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन राखी दीपक की शादी को नहीं.
रणवीर सिंह और दीपक पादुकोण की शादी की तस्वीरों पर राखी और दीपक कलाल के मीम्स बन रहे हैं.
दीपवीर की शादी के बाद अब रापक की शादी देखना तो बनता है.