लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन सिने जगत की सबसे जानी मानी और उम्दा अदाकारा रही हैं. उनकी अदाकारी ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. बंदिनी, सुजाता, सौदागर, अनाड़ी, तेरे घर के सामने जैसी फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई. नूतन को बेहतरीन अदाकारा माना जाता है. अपने करियर में उन्होंने अलग अलग तरह के उम्दा रोल किए.
नूतन ने लगातार 5 साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उन्हें पद्मश्री खिताब से भी नवाजा गया. बेहतरीन एक्टिंग के लिए आज भी याद की जाने वाली नूतन के परिवार में उन जैसी शोहरत किसी को नहीं मिली. उनके बेटे मोहनिश बहल एक्टिंग की दुनिया में आए जरूर, लेकिन अभिनेता के तौर पर वो संघर्ष करते ही दिखे. मोहनिश को विलेन या दूसरे चरित्र भूमिकाओं के लिए छोटे मोटे रोल ही मिले. अब नूतन की तीसरी पीढ़ी ने फिल्मों में कदम रखा है.