एक्ट्रेस निमिशा मेहता झूठा कहीं का फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. निमिशा ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर है. उन्होंने 2016 में हिंदी फिल्म डेज़ ऑफ तफरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह गुजराती सुपरहिट फिल्म छल्लो दिवस का हिंदी रीमेक है.
इसके अलावा निमिशा को टीवी सीरीज A.I.SHA My Virtual Girlfriend में काम करने के लिए भी जाना जाता है. इसमें उन्होंने आइशा का किरदार निभाया था.
निमिशा का जन्म 6, जनवरी, 1990 को इलाहाबाद में हुआ था. वह एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती है. 2 साल की उम्र में वह लंदन में शिफ्ट हो गई थी.
उन्होंने अपनी स्कूलिंग लंदन से की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से BA Hons LLB Law में ग्रेजुएशन किया है.
ग्रेजुएशन के दौरान निमिशा ने मॉडलिंग और एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्हें 2013 में मिस इंडिया लंदन के ताज से नवाजा जा चुका है.
फिल्म में अन्य कास्ट की बात करें इसमें ऋषि कपूर के अलावा जिमी शेरगिल, सनी सिंह, ओमकार कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म में मनोज जोशी और लिलेट दुबे भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
झूठा कहीं का में ऋषि कपूर, ओमकार के पिता के रोल में नजर आएंगे. ऋषि अचानक से बेटे के पास मॉरिशस पहुंच जाते हैं और उनकी लाइफ स्टाइल को देखकर दंग रह जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का नाम ऋषि कपूर की 1979 में रिलीज हुई झूठा कहीं का से लिया है. इसमें ऋषि कपूर के साथ नीतू कपूर ने भी काम किया था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)