scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता श‍िरोडकर ने 21 साल की उम्र में फेमिना मिस इंड‍िया का ख‍िताब जीता. इसके बाद फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई लेकिन शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलव‍िदा कह द‍िया. 22 जनवरी,1972 नम्रता को महाराष्ट्र में जन्मीं नम्रता की ज‍िंदगी की खास बातें.
नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 2/6
नम्रता ने 1993 में मिस इंड‍िया का ख‍िताब जीता. फिल्मों की तरफ नम्रता का रुझान पर‍िवार के सदस्यों को देखकर आया. उनकी बड़ी बहन श‍िल्पा श‍िरोडकर चर्च‍ित एक्ट्रेस रह चुकी हैं. नम्रता की दादी मीनाक्षी शिरोडकर मराठी फिल्मों का मशहूर नाम हैं.
नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 3/6
नम्रता ने अपने फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत सलमान खान, ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म जब प्यार क‍िसी से होता है फ‍िल्म से की. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि नम्रता ने 1977 में फिल्म श‍िरडी के साईं बाबा फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम किया था. इस फिल्म में लीड रोल में शत्रुघ्न स‍िन्हा थे.

Advertisement
नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 4/6
बॉलीवुड में नम्रता को सफलता फिल्म वास्तव से मिली. लेकिन साल 2000 में तेलुगू फिल्म 'वानसी' की शूटिंग के दौरान नम्रता की मुलाकात साउथ स्टार महेश बाबू से हुई. दोनों की लवस्टोरी आगे बढ़ी. साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्चे गौतम और सितारा हैं.
नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 5/6
शादी के बाद नम्रता ने फिल्मी दुन‍िया से ब्रेक ले लिया. वो 2004 में ब्राइड एंड प्र‍िज्यूड‍ियस फिल्म में ऐश्वर्या राय की बहन का रोल किया था. नम्रता इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं.

नम्रता ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
  • 6/6
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement