scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ

INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 1/9
टॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल नागा चैतन्य और समंथा रुथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहा ये कपल अब जन्मों जन्मांतर के लिए एक हो गया है. गोवा में धूमधाम से दोनों की शादी का फंक्शन हुआ. बता दें, कल दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. आज शाम कैथोलिक रीति रिवाज से वह दोबारा शादी करेंगे.
INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 2/9

इस मौके पर नागा चैतन्य ने कुर्ता पहना है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं समंथा ने लाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है. दुल्हन के लिबास में समंथा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 3/9

कैथोलिक तौर तरीके से शादी होने के बाद 9 अक्टूबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टॉलीवुड के तमाम सेलेब्र‍िटी शामिल होंगे.


Advertisement
INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 4/9

इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए 150 लोग शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 5/9
3 दिन के सेलिब्रेशन के बाद समंथा और नागा चैतन्य अपने फिल्मों से जुड़ा काम खत्म करेंगे. शादी के बाद समंथा की पहली फिल्म राजू गरी गाधी-2 13 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं नागा चैतन्य सव्यासांची की शूटिंग शुरू करेंगे.
 
INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 6/9

दोनों की पहली मुलाकात 2009 में फिल्म 'ये माया चेसाव' के सेट पर हुई थी. यह सामंथा की पहली फिल्म थी. इसी साल 29 जनवरी को दोनों की सगाई हुई थी.
INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 7/9
खबरों के मुताबिक समांथा और नागा शादी के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करके 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे. हनीमून से लौटने के बाद समांथा, शिवकार्तिकेयन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 8/9



चैतन्य साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं.  समंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं.

INSIDE PHOTOS: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और समंथा रूथ
  • 9/9

बताया गया है कि नागा के पिता नागार्जुन ने उनसे कहा है कि वे अपना नया सफर शुरू करने से पहले हर एक श्लोक का अर्थ अच्छी तरह से समझ लें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement