फिल्म 'सरबजीत' के प्रीमियर के दौरान भले ही ऐश और अभिषेक के बीच मनमुटाव की खबरें आई हों लेकिन ये तस्वीरें कुछ और कहती हैं...
अभिषेक और ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं इन तस्वीरों में अभिषेक गाड़ी चला रहे हैं और ऐश उनकी साइड वाली सीट पर बैठी हुई स्माइल कर रही
हैं.
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक, ऐश को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक की इन तस्वीरों ने विराम लगा दिया है कि इस कपल के बीच ऐसा कुछ नहीं है. इन दोनों के बीच सब 'All is Well' है.