LIVA Miss Diva 2020 का शनिवार को ग्रैंड फिनाले है. ग्रैंड फिनाले में स्टार्स का जलवा देखने को मिला. बॉलीवुड के तमाम सितारों ने रेड कार्पेट पर पोज दिए.
मलाइका अरोड़ा ने ग्रैंड फिनाले के लिए येलो कलर को चुना. वो येलो
कलर की वन शोल्डर गाउन खूबसूरत लग रही थीं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन्हें
कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
लारा दत्ता इस रेड कार्पेट पर ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं. इवेंट के लिए लारा ने जो लुक कैरी किया उसमें वो स्टनिंग लग रही थीं.
अनिल कपूर ने फंक्शन में अपीरियंस दी. ब्लैक शेड्स लगाए सूटेड-बूटेड अनिल हैंडसम नजर आए.
आदित्य रॉय कपूर ग्रैंड फिनाले में ब्लैक सूट में पहुंचे.
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम भी पहुंचीं. पार्टी में वो व्हाइट कलर की ड्रेस में खूबसूरत लगीं.
टीवी शो ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस श्रुति बापना भी ग्रैंड फिनाले में नजर आईं. वो ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह