scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल

कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 1/7
कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर बेटी इनाया संग एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर बेहद खूबसूरत है और ये एक बढ़िया संदेश भी दे रही है. तस्वीर में कुणाल हैलमेट लगाए बाइक पर बैठे हैं. उनके आगे नन्हीं इनाया बैठी हुई हैं. इनाया ने भी हैलमेट लगाया है और वे बेहद क्यूट दिख रही हैं.
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 2/7
बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर की तरह ही उनकी कजिन सिस्टर इनाया के भी चाहने वालों की कमी नहीं है. उनकी क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अधिकतर वे अपनी मां के साथ नजर आती हैं मगर इस बार वे अपने पिता संग बाइक पर सवार हैं.
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 3/7
कुणाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- जल्द ही हम साथ में सवारी करेंगे और जल्द ही आपके पास अपनी भी होगी. आप किसी को ये ना बताने दें कि आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए. आप अपना रास्ता खुद बनाएं और अपना सफर खुद तय करें.
Advertisement
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 4/7
इसके साथ कुणाल ने हैशटैग के साथ लिखा 'बाइकर बेबी'. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं. लोग प्यारी इनाया की खूब तारीफ कर रहे हैं.
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 5/7
हैंडसम पिता के साथ नन्हीं परी. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ''कैप्शन और बाइक राइड करने वालों को मेरा प्यार. बता दें कि तैमूर के साथ भी इनाया की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.''
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 6/7
IANS को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने इनाया के बारे में बात करते हुए कहा था- ''मेरे लिए फिल्में एक कमिटमेंट की तरह हैं. मैं इनाया के साथ अच्छा समय बिता रहा हूं. मैं इन पलों को मिस नहीं करना चाहता.''
कुणाल संग हैलमेट लगाए बाइक पर बैठी दिखीं इनाया, फोटो वायरल
  • 7/7
सोहा अली खान ने इनाया के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान बोला था- ''मुझे इस बीच कोई भी ऐसी फिल्म ऑफर नहीं हुई है जो काफी रोचक हो और उसकी शूटिंग के लिए मैं इनाया को छोड़ दूं. मुझे लगता है उस फिल्म की एक वेल्यू होनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement