scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?

सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 1/7
टीवी शो कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सृति झा पिछले काफी वक्त से टीवी एक्टर कुणाल करण कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थीं. खबर है कि लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कुणाल और सृति ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया है.
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 2/7
टीवी शो ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में काम करने वाले एक्टर कुणाल काफी चर्चित अभिनेता हैं और लेफ्ट राइट लेफ्ट और वो अपना सा जैसी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं.
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 3/7
IWMBuzz की रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. लंबे वक्त तक चले असंतुलन के बाद दोनों ने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है.
Advertisement
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 4/7
IWMBuzz ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "दोनों ने कहानी खत्म कर दी है. चीजें अब बदल गई हैं. दोनों का ब्रेकअप फाइनल है जब तक दोनों वापस साथ आने का फैसला नहीं लेते. फिलहाल अभी इसकी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है."
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 5/7
बता दें कि जब-जब इन दोनों कलाकारों से इनकी डेटिंग को लेकर सवाल किए गए हैं वे हमेशा ही इन्हें खारिज करते रहे हैं. दोनों ने हमेशा ही "जस्ट फ्रैंड्स" टैग को मेनटेन किया है.
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 6/7
कुछ साल पहले जब सृति ने मुंबई में नया घर खरीदा था तो कुणाल उनके साथ पार्टी करते नजर आए थे. ये तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं.
सालों तक चला रिलेशनशिप, क्या इस सेलेब्रिटी कपल का हो गया ब्रेकअप?
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement