कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म दबंग 3 में मेन विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के साथ ही वे पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं. किच्चा फिलहाल अपनी फिल्म पहलवान के प्रमोशन्स में भी जुटे हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम रोल में हैं.
किच्चा और सलमान का एक फोटो वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के साथ रेसलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि किच्चा की फिल्म पहलवान, सलमान खान की फिल्म सुल्तान से काफी हद तक से मिलती जुलती दिख रही है और दोनों ही फिल्में पहलवानी के विषय पर थी.
किच्चा अपनी स्ट्रॉन्ग फिजिक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान के साथ जिम में बिताए अनुभवों पर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने सलमान के साथ वर्कआउट किया है. वो एक एनिमल की तरह वर्कआउट करते हैं, काफी हार्ड होता है उनका वर्कआउट.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं मैं काफी लकी हूं. मैं जब पहली बार हिंदी फिल्म करने आया था तो वो राम गोपाल वर्मा की फिल्म थी. जब उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया तो मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला.
उन्होंने आगे कहा कि रामू की हिंदी खराब है लेकिन उनके पास बेहतरीन टेक्नीशियन्स थे और उन्होंने
मुझे काफी कंफर्टेबल महसूस कराया. इस बार हमारे साथ प्रभुदेवा हैं. तो मैं
एक बार फिर निश्चिन्त हूं.
दबंग 3 के सेट पर अपने पहले दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रभुदेवा से गुजारिश की थी कि मुझे हिंदी में ज्यादा लाइन्स ना दी जाएं क्योंकि मैं उस भाषा के साथ कंफर्टेबल नहीं था.
उन्होंने कहा कि मैं सलमान को दूर से देखने का ही आदी था और उनके साथ काम करना एक बेहद अद्भुत अनुभव है. उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गोल्डन हार्ट है और वे एक बेहतरीन इंसान हैं.
दबंग के सेट पर अपने फाइट सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे सलमान को हिट नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा मुझे एक सीन के दौरान उनके सीने में किक मारना था लेकिन वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था.
उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने मुझसे कहा था- दोस्त मुझे किक मारो. लेकिन मैं उनकी बेहद इज्जत करता हूं और मैं उन्हें लात नहीं मार पाया. फिर हमने उस सीन को थोड़ा दूसरे अंदाज़ में किया क्योंकि मैं फेल हो गया था. अब मुझे समझ आया कि साउथ में कई लोग मुझे किक करने में परेशानी क्यों महसूस करते थे.
सलमान खान की इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. फिल्म वॉन्टेड के बाद सलमान पहली बार प्रभु देवा के साथ काम करने जा रहे हैं.