scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल

क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 1/7
छोटे पर्दे के पॉपुलर कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में जल्द ही भोजपुरी के मशहूर स‍ितारे खेसारी लाल यादव, द‍िनेश लाल यादव उर्फ न‍िरहुआ, आम्रपाली नजर आने वाले हैं. हालांकि इन स‍ितारों के आने की जानकारी को अब तक ऑफ‍िशियल नहीं किया है. लेकिन सोशल मीड‍िया पर भोजपुरी स‍ितारों संग हाल ही में हुई शो की शूटिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 2/7
सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो और तस्वीरों में कप‍िल शर्मा के साथ भोजपुरी स‍ितारे खेसारी लाल यादव, द‍िनेश लाल यादव उर्फ न‍िरहुआ, आम्रपाली और प्र‍िया चटर्जी नजर आ रहे हैं. उनके साथ कप‍िल शर्मा की टीम के सदस्य  चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन स‍िंह, कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं.
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 3/7
यूट्यूब पर कप‍िल शर्मा शो के अनसीन वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीड‍ियो में खेसारी लाल यादव, द‍िनेश लाल यादव कप‍िल शर्मा शो में सुपरह‍िट भोजपुरी गानों से समां बांधते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये शूट‍िंग किस द‍िन की है , इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.
Advertisement
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 4/7
भोजपुरी स‍ितारों से सजा ये शो कब आएगा इसे लेकर किसी भी तरह की घोषणा अब तक नहीं की गई है. आमतौर पर शन‍िवार और रविवार को कप‍िल शर्मा के शो में आने वाले गेस्ट का पहले प्रोमो र‍िलीज किया जाता है. इसके बाद वीकेंड पर पूरा एप‍िसोड द‍िखाया जाता है.
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 5/7
वायरल हो रहे भोजपुरी स‍ितारों संग कप‍िल के शो के वीड‍ियो देखकर य‍ह साफ है कि जल्द ही यह शो ऑनएयर किया जाएगा.
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 6/7
बता दें कुछ द‍िनों पहले मनोज त‍िवारी संग द‍िनेश लाल यादव, कप‍िल शर्मा शो में अपनी क्र‍िकेट टीम के प्रमोशन के लिए आए थे. ऐसा पहली बार होगा जब भोजपुरी स‍िनेमा के द‍िग्गज स‍ितारे एक साथ कप‍िल शर्मा शो में नजर आएंगे.
क्या खेसारी, निरहुआ पहुंचे कपिल के शो में? वीडियो वायरल
  • 7/7
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement