scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 1/9
कसौटी जिंदगी शो फेम अनुराग उर्फ पार्थ समथान इन दिनों नेपाल की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एडवेंचरस टूर के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं. उनके फैन पेज पर उनके एडवेंचर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं.

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 2/9
स्काई डाइविंग करते पार्थ के चेहरे पर रोमांच साफ झलक रहा है. आसमान की ऊंचाइयों पर हवा में तैरते पार्थ काफी खुश नजर आ रहे हैं.


Advertisement
नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 4/9
स्काई डाइविंग के बाद टीम के साथ पार्थ समथान. इस दौरान उनके फैंस और आस-पास के लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी ली.

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 5/9
पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव की एक महिला संग फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने नेपाल की तारीफ करते हुए लिखा- नेपाल आप सुंदर हैं.

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 6/9
पार्थ नेपाल में ट्रेकिंग और दूसरे एडवेंचर्स के अलावा वहां की नाइट लाइफ भी एंजॉय कर रहे हैं.

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 7/9
कसौटी जिंदगी की सीरियल की बात करें तो शो में उन्होंने अनुराग का रोल प्ले किया है. इसमें प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 8/9
कुछ समय पहले दोनों की डेटिंग की भी चर्चा थी. दोनों को मालदीव वेकेशन पर भी साथ देखा गया था. हालांकि अब खबर है कि पार्थ किसी और को डेट कर रहे हैं.


नेपाल में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं कसौटी फेम पार्थ, PHOTOS
  • 9/9
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement