कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग पूरी हो गई है. कार्तिक और सारा शिमला से वापस आ गए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान कार्तिक काफी कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हाइट टी शर्ट के ऊपर ब्लैक जैकेट पहन रखा था. इसके साथ ही वह ब्लू डेनिम जींस में नजर आए.
सारा की बात करें तो वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ था. अपने लुक कों कंप्लीट करने के लिए सारा हल्की जूलरी पहने हुए दिखी.
फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने पर कार्तिक ने सारा के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखा था, "जब वीरा कहती है...पर ये रास्ता, ये बहुत अच्छा है. मैं चाहती हूं कि ये रास्ता कभी खत्म ना हो. मुझे इम्तियाज अली के साथ शूट करने पर ऐसा ही महसूस हुआ."
कार्तिक ने आगे लिखा था, "66 दिन भी कम लगे. शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक ऐसी फिल्म जिसे मैं चाहता था कि वो कभी खत्म ना हो. मेरे ड्रीम डायरेक्टर को शुक्रिया. इस पूरी जर्नी में प्रिंसेस सारा अली खान से अच्छा कोई साथी नहीं हो सकता था. मैं तुम्हारे साथ बार-बार काम करना चाहता हूं."
बता दें कि सारा और कार्तिक की क्यूट केमिस्ट्री पहले भी कई बार देखने को मिली है. दोनों कई बार चेहरे पर स्कार्फ बांधकर संग घूमते भी नजर आए थे. देखना ये होगा कि दोनों की ये रोमांटिक ट्यूनिंग आगे कहां तक जाती है.
कार्तिक की पिछली फिल्म लुका छुपी थी जो बॉक्स ऑफिस पर बडी़ सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी से लेकर सितारों की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया था. सारा की बात करें तो उन्होंने 2018 में रिलीज हुई सिंबा फिल्म में काम किया था.
(फोटो: योगेन शाह)