scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर

लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 1/7
टस्कनी में वैकेशन के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर लंदन में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. कपल की वैकेशन की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. लंदन में शॉपिंग कर रहे सैफ-करीना की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है. फोटो में सैफ हमेशा की तरह तैमूर को कंधों पर बिठाए नजर आ रहे हैं.

लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 2/7
सैफ और करीना कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. करीना ने ब्लैक हुडी और ब्लू जींस पहनी है. हेयरडो सिंपल रखते हुए करीना ने पोनीटेल बनाई है. करीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. ग्रे कलर की हुडी और डेनिम में सैफ भी स्मार्ट दिखे.

लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 3/7
तस्वीर में सबसे खास हैं छोटे नवाब तैमूर अली खान. तैमूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. पापा सैफ के कंधों पर बैठे तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं.
Advertisement
लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 4/7
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सैफ ने बेटे तैमूर को यूं कंधों पर बैठाया हो. भारत में भी वे तैमूर को कंधों पर बिठाकर घूमते नजर आए हैं.
लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 5/7
पिछले दिनों सैफ ने तैमूर को कंधों पर बैठाने की वजह बताई. उन्होंने कहा- ''तैमूर जहां भी जाता है मीडिया के कैमरे उसके आसपास होते हैं. तैमूर हाइट में मुझसे बहुत छोटा है. पहले जब मैं उसका हाथ पकड़कर चलता था तो वो भीड़ को देखकर मेरी तरफ ऊपर देखता था. मुझे बुरा लगता था. वैसे भी अच्छा है ना कि तैमूर को मैं कंधों पर बिठाता हूं. तैमूर खुद को सबसे लंबा महसूस करता होगा. वो भी इसे एन्जॉय करता है.''
लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 6/7

करीना जहां लंदन में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. वहीं फिल्म अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर होमी अदजानिया लंदन में रेकी कर रहे हैं. जल्द ही अंग्रेजी मीडियम के लंदन शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. करीना भी अंग्रेजी मीडियम की कास्ट को ज्वॉइन करेंगी.

लंदन में शॉपिंग पर निकले सैफ-करीना, पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर
  • 7/7
अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर खान इरफान खान के साथ काम करेंगी. ये फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. इस मूवी में पहली बार करीना कपूर और इरफान खान की जोड़ी बनी है. इरफान संग काम करने को लेकर करीना एक्साइटेड हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM


Advertisement
Advertisement