करीना कपूर खान परिवार संग लंदन में हॉलिडे एन्जॉय कर रही थीं. उनके हॉलिडे एन्जॉय करते हुए कि कई तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन अब करीना को बीच में ही लंदन से मुंबई आना पड़ गया है.
करीना सैफ और तैमूर को लंदन में ही छोड़कर मुंबई आ गई हैं. उनके साथ
परिवार का कोई दूसरा सदस्य नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, करीना
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए मुंबई आई हैं.
बता
दें कि इससे पहले भी करीना डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए मुंबई आई थीं.
करीना कपूर 12 घंटे के लिए मुंबई वापस आई थीं. लेकिन काम पूरा करके वो वापस
लंदन चली गई थीं.
बता दें कि करीना प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा करने
में बहुत परफेक्ट हैं. वो अपने काम को पूरी शिद्दत के साथ करती हैं. लंदन
में वो इरफान खान संग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रही हैं.
करीना
कपूर पहली बार टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. करीना शो डांस
इंडिया डांस में बतौर जज नजर आने वाली हैं. डांस इंडिया डांस के सेट से
करीना की डांस करते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं.
वर्क फ्रंट पर
करीना कपूर खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में कॉप का किरदार निभाएंगी. इसके
अलावा वो फिल्म गुड न्यूज और लाल सिंह चड्ढा में भी दिखेंगी.