अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम सेलेब्स शरीक हुए. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी यहां पहुंचीं. ऑरेंज टॉप और डैमेज जींस में जाह्नवी इस इवेंट का अट्रैक्शन बनी हुई थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही हैं.
जाह्नवी कपूर इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान काफी लाइट मूड में दिखीं.
जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही थी.
अब वह करण जौहर की फिल्म तख्त में अहम किरदार निभाती नजर आ सकती हैं.
जाह्नवी, खुशी और अंशुला तीनों ही बहनें अपने भाई अर्जुन की फिल्में देखने यहां पहुंची थीं.
पता हो कि श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन जाह्नवी और खुशी के ज्यादा करीब आ गए हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं.
अंशुला यहां ब्लैक आउटफिट में दिखीं.
तीनों बहनों को एक साथ एक फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए कम ही होता है.
बात करें फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की तो विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल है.
तख्त मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें संजय दत्त, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान जैसे दिग्गद सितारे काम कर रहे हैं.