जाह्नवी कपूर ने अपनी पहली फिल्म धड़क से साबित किया है कि वे बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाली हैं. जाह्नवी अब कंपलीट फिल्म एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक फैशन शो के दौरान रैम्प पर भी अपनी दस्तक दी.
जाह्नवी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान नचिकेत बार्वे के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को प्रमोट किया.
यह जाह्नवी का पहला रैम्प वॉक था. इस दौरान वे पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आईं. जैसे ही उन्होंने एंट्री की, दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया.
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव शेयर करते हुए लिखा, रैम्प पर चलना धमाकेदार था.
बता दें कि जाह्नवी ने करण जौहर के बैनर की फिल्म धड़क से अपनी पारी शुरू की है, जो कि मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जाह्नवी के अपोजिट फिल्म में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर नजर आए हैं.
जाह्नवी कई बार इस बात का अफसोस जता चुकी हैं कि उनकी पहली फिल्म देखने के लिए उनकी मां श्रीदेवी मौजूद नहीं हैं.
इसी साल फरवरी में श्रीदेवी का निधन हो गया था. हालांकि, उन्होंने जाह्नवी के फिल्म के कुछ फुटेज देखे थे. जाह्नवी अब करण जौहर के बैनर तले ही बन रही फिल्म तख्त में नजर आएंगी.