श्रीकांत
श्रीकांत सीरियल शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास श्रीकांत पर बेस्ड है. इसका निर्देशन प्रवीण निस्कोल ने किया था. श्रीकांत में फारुख शेख, सुजाता मेहता, इरफान खान, मृणाल कुलकर्णी लीड रोल में थे. इरफान ने इसके अलावा चाणक्य, चंद्रकांता, स्पर्श, डर, भारत एक खोज जैसे शोज शामिल हैं. इरफान के निधन के बाद दूरदर्शन ने इस शो को दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला किया है.