अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली हॉलीवुड सेलिब्रेटी किम कार्दाशियां के बार फिर से चर्चा में हैं. वजह है उनका नया फोटोशूट जिसमें किम की बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं है बल्कि उन्होंने बॉडी पेंट कराया हुआ है. इस न्यूड फोटोशूट में किम की बॉडी पर शिमर पेंट किया गया है. किम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
किम की फोटोज देखने में काफी सुंदर हैं. उनके बालों के कलर को भी ग्रे लुक दिया गया है. वहीं बॉडी में जो पेंट किया गया है वो ब्राउॅन कलर का है.
किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन फोटोज को शेयर किया है.
कुछ महीने पहले भी किम ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की थी और जिसमें
वो एक पेड़ पर चढ़ी हुई नजर आ रही थीं. इस फोटो में किम ने सिर्फ बूट पहने
हुए हैं. किम की इस फोटो पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किए थे.
बता दें कि किम कार्दाशियां तीसरी बार मां बनने वाली हैं. वो क्रिसमस से ठीक पहले अपने
तीसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किम और उनके
पति रैपर कान्ये वेस्ट क्रिसमस के मौके पर अपने परिवार में नए सदस्य का
स्वागत करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि किम और कान्ये का यह बच्चा
सेरोगेसी की मदद से पैदा होगा.
एक खबर के मुताबिक, बहुत जल्द कैलिफोर्निया की हिडन हिल्स में स्थित 2
करोड़ डॉलर की कीमत वाले अपने घर में प्रवेश करेंगे. दोनों अपने तीसरे
बच्चे को जन्म देने वाली सरोगेट महिला के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं.
पिछले दिनों किम ने एक शो के दौरान प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. कहा यह भी
जा रहा है कि किम तीसरे बच्चे के रूप में लड़की को जन्म देने वाली हैं.