scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब

'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 1/7
नच बलिए 8 का फिनाले नजदीक आ गया है. स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा ये डांस रिएलिटी शो लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस बार तो इस शो में आडिएंस की कई फेवरेट जोड़‍ियां भी नजर आईं लेकिन जिन तीन जोड़‍ियों ने फाइनल में जगह बनाई है उनमें से दिवेक यानि कि दिव्यांका त्रि‍पाठी और विवेक दहिया की जोड़ी सबसे से फेमस है.
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 2/7
पिछले दिनों दिव्यांका के इंस्टा अकाउंट पर कई लोगों ने शो को फिक्स करने के आरोप लगाए.
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 3/7
कुछ लोगों का कहना था कि दिव्यांका ने स्टार प्लस को धमकी दी है कि नच बलिए का विनर उन्हें बनाया जाए वरना वो स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें को छोड़ देंगी.
Advertisement
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 4/7
ट्रोर्ल्स को दिव्यांका ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि मैं शो जीतूं या हारुं कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं QUITTER नहीं हूं.
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 5/7
नच बलिए का यह सीजन इससे पहले भी इस तरह की चीज़ों को लेकर चर्चा में रहा है. दिव्यांका और सनाया ईरानी के फैन्स ने बीच में एक ऑनलाइन युद्ध शुरू कर दिया था जिसमें वह दूसरी अदाकार को कमतर आंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे.
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 6/7
बता दें कि ‘नच बलिए’ सीजन 8 का खिताब जीतने के लिए छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ियों दिव्यांका-विवेक और मोहित-सनाया की बीच कड़ा मुकाबला होगा.
'दिवेक' पर लगा नच बलिए फिक्स करने का आरोप, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
  • 7/7
दिव्‍यांका टीवी की टॉप अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. दिव्‍यांका को जी टीवी के सीरीयल 'बनूं मैं तेरी दुल्‍हन' में भी खासा पसंद किया था. दिव्‍यांका और विवेक की पहली मुलाकात अगस्‍त 2015 में हुई थी.
Advertisement
Advertisement